आओ सीखें ज्योतिष
अपनी कुंडली में देखें, क्या चल रहा

लाल किताब के उपाय संबंधित सावधानियां –
1. एक दिन में एक ही उपाय करें, जब एक उपाय समाप्त हो जाए उसके बाद अगले दिन से दूसरा उपाय शुरू करें।
2. उपाय दिन के समय, सूर्योदय के बाद और सूर्य से पहले करें।
3. सूर्य के बाद जो उपाय बताया गया है वह सिर्फ उसे ही सूर्य के बाद करना है।
4. सबसे पहले छोटे-छोटे उपायों को करें जो कम दिनों में होते हैं, यदि पितृ ऋण दोष है तो पितृ ऋण दोष वाला उपाय सबसे पहले करें।
5. एक दिन से ज्यादा का उपाय आपको लगातार करना चाहिए, जैसे 43 दिन के उपाय वाला लगातार 43 दिन तक करना चाहिए, बीच में कोई दिन छूटना नहीं चाहिए।
6. मंदिर वाले उपाय के लिए 5 दिन की परेशानी होती है बाकी सभी दिन के उपाय कर सकते हैं। उपाय वो पांच खूनी दिन से संबंधित उनके घर का कोई भी सदस्य हो सकता है।
7. एक दिन वाला उपाय चौथ, नवमी, चौदस को कर सकते हैं लेकिन धीमी गति से चलने वाले उपाय न करें।
8. जल प्रवाह की कोई भी वस्तु सात बार कुकर जल प्रवाह करती है।
9. यदि आप पूर्ण जीवन के लिए कोई उपाय करना चाहते हैं तो सबसे पहले उपाय शुरू करें आप उसके साथ-साथ अन्य उपाय भी कर सकते हैं।
आपके मन में अपनी कुंडली को लेकर अपने जीवन को लेकर या लाल पुस्तक ज्योतिष को लेकर कोई भी प्रश्न है कोई भी समस्या आ रही है तो कुंडली विश्लेषण के लिए संपर्क करें 9305331839